Waste of wealth and time।। Sad story।।dsamg story

पैसों का लालच बच्चों को कैसे बर्बाद करते हैं


     यह कहानी उस बच्चे की है जिसके मन में धन कमाने की अधिक लालसा थी। वह बच्चा हमेशा सोचता धन कैसे कमाए छोटी उम्र में बच्चों को पढ़ाई के बारे में सोचना चाहिए लेकिन घर की हालत और अपने पांव में खड़े होने की इच्छा बच्चे को पैसा कमाने की ओर ले जाती है ।धन कमाना यदि इतना ही आसान होता तो आज धन की कीमत कम होती। छोटा बच्चा है कहीं बाहर तो काम नहीं कर सकता ,यदि  सोचता कहीं चाय वाले के यहां गिलास धोने का काम  मिल जाए तो थोड़ा कुछ पैसा कमा ही ले लूंगा ,मगर कानूनों के हिसाब से छोटे बच्चे को काम कराना गैर कानूनी है इसीलिए बच्चा रूठ जाता है।
     कुछ समय बाद वह यूट्यूब पर सर्च करता है "हाउ टू मेक मनी" या "घर बैठे पैसे कैसे कमाए" कोई दिनों तक यह सर्च करने के बाद उसे कुछ यूट्यूब उसे एप्लीकेशन के बारे में बताते हैं। वह उन यूट्यूब और उनकी बात सुनकर काफी खुश हो जाता है ।यूट्यूब पर अपनी फ्रॉड  इनकम बताते हैं। बच्चे को पता नहीं यह इनकम सच में है या गलत। लेकिन बच्चे को कुछ समझ नहीं आता और वह सोचता  "यदि वह कमा सकते हैं तो मैं क्यों नहीं कमा सकता"  और वह रात दिन सोचता। मैं इससे काफी पैसे कमा कर दिखाऊंगा। और वह सोचता है।मैं  दिन में यदि ₹10 या ₹20 कमा लूं तो मैं महीने के तकरीबन 300 से 400 रुपए कमा सकता हूं। यूट्यूब पर की बात सुनकर वह सोचता है। यदि मैं एक रेफरल कर दूं तो ₹50 कमा लूंगा और सोचता है यदि मैं 100 लोगों को रेफरल करूं ।तो तकरीबन मैं ₹5000 कमा लूंगा ।और वह जब उस एप्लीकेशन के बारे में सोचने के बाद उस एप्लीकेशन में काम करता है।  तो उस एप्लीकेशन में सिर्फ और सिर्फ कॉइन मिलते थे ।और वहां एक-दो दिन तक काफी मेहनत के बाद 500 ही कॉइन इकट्ठा कर पाता है क्योंकि ऑनलाइन एप्लीकेशन में कॉइन इकट्ठा करना इतना आसान नहीं 100 कॉइन की कीमत एक रुपए है और वह अब तक ₹5 ही कमा पाया है। और वह काफी टूट जाता है कुछ समय बाद फिर से वह यूट्यूब पर सर्च करता है
      ₹1 के ₹2 कैसे बनाएं। यानी कि पैसे डबल कैसे करें । यह सर्च करता है उसे पता चलता है कि 100+ एप्लीकेशन से भी ज्यादा अभी मौजूद हैं। वह यूट्यूब के बताए गए एप्लीकेशन को डाउनलोड करता है एक या दो गेम खेलता है तो उसे एप्लीकेशन द्वारा पैसे डबल मिल जाते हैं उसे नहीं पता था।  कि वह कंपनियों के जाल में फस चुका है कंपनियां पहले ग्राहक को पैसे देते हैं। बाद में मच्छरों की भांति खून चूस चूस कर छोड़ देते हैं। कंपनियों ने भी उसे दो या चार गेम जिताया। बाद में वह पैसों को उस में ऐड करता है। और गेम खेलता वह अब गेम हार रहा था। और वह और मेहनत करता है। अपने बैंक अकाउंट से पैसे ऐड करता है और फिर खेलने शुरू करता है ।वह पैसा भी कुछ पैसा जीता है और कुछ पैसा खो देता है धीरे धीरे पैसे हारता है और थोड़ी मात्रा में जीत भी लेता है वह पुराने पैसे जितने के लिए और खेलता है और लगा हुआ पैसा भी हार जाता है एक वक्त ऐसा आता है कि वह सारे पैसे हार जाता है
"अब रहा ना घर का ना घाट का"

"काम का आलस और
 पैसों का लालच हमें,
महान बनने नहीं देता"

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने