.jpg)
आज मैं सुबह अन्य दिन की तरह उठा लेकिन। आज का दिन बहुत ही डरावना था जैसे ही मैं उठा तो मैं थोड़ा सफाई करने गया तो मैंने देखा कि आज जंगलों में विशाल का एक छेद हुए हैं तो दिन को मैं जब अपने बकरियों और पशुओं को खोलने गया तो तो मैंने खोला उसके बाद थोड़ी आगे आगे चला तो मेरे आस-पास बकरियां नहीं थी क्योंकि बकरियां तो मेरे पिताजी चराने गए थे कुछ समय पश्चात मैं गया तो देखा कि रास्ते में कई सारे निशाने और कटे हुए जमीन मिले मैं थोड़ा भयभीत हो गया था लेकिन मैंने हार नहीं मानी उसके बाद मैं आगे चलता रहा चलता रहा तो बकरिया और मेरे पिताजी एक साथी पापा जी घर की ओर गए और मैं बकरियां चराने लगा लेकिन यह दिन उतना भी आसान नहीं था कुछ समय बाद चारों ओर सन्नाटा छा गया और आवाज आने लगी तो मैंने देखा कि बैल और बकरियां अलग-अलग दिशाओं में चर रही थी उसके बाद सामने की ओर हमारे बैल चर रहे थे बैल और मैंने देखा कि सामने पर एक सौ चूहों के बराबर ताकत वाला जानवर था चूहों का ताकत बहुत ही अधिक होता है वह कई सारे कपड़े कुछ पलों में ही काट काट कर रख सकता है यदि सौ चूहों का ताकत एक ही जानवर में मौजूद हो तो तो कितना डर लगेगा उसी की भांति मुझे भी डर लगा वह जानवर हमें और पशुओं को गौर से देखने लगा कुछ पलों में ही मैंने देखा कि वह जंगल का राजा शेर है मेरा आमना सामना जंगल के राजा शेर से हुआ था मैं कुछ पलों के लिए भयभीत हो गया था मैंने जोर-जोर से चिल्लाहट की और वह जानवर चला गया इस कहानी में बेवकूफ वाली बात लिखी गई है लेकिन यह कहानी वास्तविक जीवन पर आधारित है एक जानवर और एक छोटा बच्चा का आमना सामना बहुत ही कठिन है।